28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भी है वैष्णों माता का मंदिर, नवरात्र में ही खुलती है गुफा

राजस्थान में एक प्रसिद्ध ऐसा मंदिर है जो कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तरह गुफा में विराजमान है। ये मंदिर अलवर शहर के मालाखेड़ा बाजार के पास है। इस मंदिर को जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी की तर्ज पर बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
alwar.png

जयपुर। राजस्थान में एक प्रसिद्ध ऐसा मंदिर है जो कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तरह गुफा में विराजमान है। ये मंदिर अलवर शहर के मालाखेड़ा बाजार के पास है। इस मंदिर को जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी की तर्ज पर बनाया गया है। मंदिर में करीब 3 फुट ऊंची सफेद संगमरमर से बनी मां वैष्णो देवी की प्रतिमा विराजमान है। ये मंदिर हूबहू कटरा स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के जैसा होने के कारण इसे गुफा वाले मंदिर के नाम से भी जाता है।

जानकारी के अनुसार मंदिर की गुफा को बनाने के लिए कारीगर जम्मू से बुलाए गए थे। इस गुफा को बनने में लगभग 3 से 4 वर्ष का समय लगा। इस मंदिर को गुफा वाले मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर बड़े दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर में सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर किया हमला, चाकू से जगह-जगह किए वार, मौत

राजस्थान में दुर्गा माता के कई मंदिर है लेकिन अलवर के गुफा वाले मंदिर की अलग मान्यता है। नवरात्रों में इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। दूर - दूर से भक्त यहां माता के दर्शन करने के लिए आते है। नवरात्रों में ही भक्तों के लिए गुफा खोली जाती है और आम दिनों में गुफा बन्द कर दी जाती है। मंदिर में अखंड ज्योत वैष्णो देवी के दरबार से हर साल लाया जाता है। मंदिर में गुफा के एक सिरे से भक्त प्रवेश करते है। गुफा में वैष्णों देवी के से लाई हुई पिंडियां स्थापित है, जिनके भक्त दर्शन करते हुए गुफा के दूसरे सिरे से निकलते है। भक्तों को यहां एक अद्भुत अनुभूति मिलती है। गुफा के बाहर कई इष्ट देवों की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं।

यह भी पढ़ें : जोर का झटका: अप्रेल से 150 से 600 रुपए तक बढ़ेगा बिजली का बिल