27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत

-दिल्ली से कामाख्या जा रही थी ट्रेन, रात 9.35 बजे हुआ हादसा, मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस  की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत

Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत

नई दिल्ली. बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 9.30 बजे दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मरने वालों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस के जवान भी मौके राहत और बचाव में जुटे हुए हैं। रात होने के कारण राहत बचाव में मुश्किल आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।

निजी अस्पतालों को तैयारी के निर्देश
बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से कहा है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ और डॉक्टरों की टीम को तैयार रखें।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, जोरदार धमाका हुआ
ट्रेन में सफर कर रहे अलीगढ़ के कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर चली अचानक से जोरदार विस्फोट का आवाज सुनाई दी। जबतक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।