लेकिन भरतपुर पुलिस पर दबाव है, हरियाणा से भरतपुर पुलिस को धमकियां मिल चुकी है। उधर राजस्थान सरकार दोनो परिवारों को लाखों रुपए देने की घोषणएं कर चुकी है।
जयपुर
भरतपुर और हरियाणा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भरतपुर के दो युवकों जुनैद और नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले में जलाकर मारने के मामले में भरतपुर पुलिस लगामार हरियाणा में जाकर एक्शन ले रही है। लेकिन अब यह पूरा मामला सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की दिशा में जा रहा है। हरियाणा के नूह इलाके में कथित गौरक्षाकों की सभाओं के चलते माहौल नहीं बिगड़े इस कारण लोकल पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं भरतपुर में दूसरे तरह का माहौल बन रहा है इस कारण अब भरतपुर में भी पुलिस एक्शन में आ गई है।
रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि हरियाणा से सटे पहाड़ी, गोपालगढ़ समेत अन्य इलाकों में भारी पुलिस बंदोबस्त है। जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ उस परिवार के लोग सरकार की ओर से दी गई मदद के बाद शांत हैं, लेकिन माहौल खराब करने की कोशिश में कुछ लोग लगातार धरने प्रदर्शन में लगे हैं। किसी भी गांव या कस्बे में बिना इजाजत धरने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। अगर कोई ऐसा करता है तो नियमानुसार उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। पिछले दिनों भरतपुर में कब्रिस्तान से भी कई लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। वे लोग कब्रिस्तान में धरना डाले बैठे थे। आईजी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, किसी भी कीमत पर माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जरुरत पडती है तो पहाड़ी, गोपालगढ़ और हरियाणा से सटे अन्य कस्बों में नेट बंद किया जा सकता है।
यह है पूरा मामला, इस कारण बढ़ रही है टेंशन
दरअसल भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वलो नासिर और जुनैद को गौ तस्करी के आरोप मे हरियाणा में जलाकर मार दिया गया। आरोप हरियाणा के गौ रक्षक और बजरंग दल के नेताओं पर लगे। उनके पक्ष में वहां की जनता आ गई और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनने लगा। ऐसे में भरतपुर पुलिस कुछ लोगों के पोस्टर भी जारी कर दिए जिनको गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन भरतपुर पुलिस पर दबाव है, हरियाणा से भरतपुर पुलिस को धमकियां मिल चुकी है। उधर राजस्थान सरकार दोनो परिवारों को लाखों रुपए देने की घोषणएं कर चुकी है।