14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में लुटेरों का आतंक: महिला की बहादुरी से पकड़ा गया एक लुटेरा, साथी भागा

शिप्रापथ थाना अंतर्गत जल पथ पर रविवार दोपहर एक महिला की बहादुरी से लुटेरा पकड़ा गया। वह महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहा था। महिला ने विरोध किया तो लुटेरे ने महिला पर हमला किया।

2 min read
Google source verification
cctv footage

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. शिप्रापथ थाना अंतर्गत जल पथ पर रविवार दोपहर एक महिला की बहादुरी से लुटेरा पकड़ा गया। वह महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहा था। महिला ने विरोध किया तो लुटेरे ने महिला पर हमला किया। लेकिन सड़क पर गिरने के बाद भी महिला ने लुटेरे को नहीं छोड़ा और मदद के लिए चिल्लाने लगी। तभी स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और लुटेरे को दबोच लिया। मौके पर पकड़े जाने के बाद भी आरोपी काबू में नहीं आया तो लोगों ने पिटाई कर उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर बाइक लेकर खड़ा दूसरा आरोपी भाग गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।

यह भी पढ़ें : युवती का अपहरण कर ले गए जयपुर, दो दिन तक 7 युवकों ने किया बलात्कार

अरावली मार्ग स्थित जल पथ पर रहने वाले लोगों का आरोप था कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन वहां सम्पर्क ही नहीं हो पाया। काफी देर बाद थाना पुलिस से संपर्क हुआ, तब पुलिस मौके पर आई। पीडि़त महिला थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची, लेकिन थाने में पुलिसकर्मियों ने उसको डरा दिया, जिससे उसने रात तक मामला दर्ज नहीं कराया।



मदद के लिए दौड़कर पहुंचा
स्थानीय निवासी एक युवक ने बताया कि रविवार को घर पर ही था। दोपहर करीब 12.37 बजे सड़क पर महिला के चिल्लाने की आवाज आई। बालकॉनी से देखा तो लुटेरे को एक महिला पकड़े हुए थी, और मदद को चिल्ला रही है। तभी दौड़कर वहां पहुंचा और दो अन्य लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़ा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 6 साल के बच्चे को केरल के युवक ने मारी लात, पुलिस ने सोशल मीडिया से हटाया वायरल वीडियो
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई। रविवार दोपहर को अकेली राहगीर महिला अरावली मार्ग से जल पथ होते हुए जोन 84 मानसरोवर की तरफ जा रही थी। तभी बाइक पर दो लुटेरे आए। एक लुटेरा महिला के पीछे उतर गया और बाइक चालक लुटेरा वापस अरावली मार्ग के नुक्कड़ पर जाकर खड़ा हो गया। बाइक से उतरने वाला लुटेरा महिला के नजदीक पहुंचा और मोबाइल छीनकर भागने लगा, तभी महिला ने उसको पकड़ लिया।



खुद का नाम सोम सिंह बताया, तस्दीक कर रही
पकड़े गए युवक ने खुद को भरतपुर के बयाना निवासी सोम सिंह बताया। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। जबकि फरार बाइक सवार का नाम सीबीआइ फाटक निवासी अब्दुल बताया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग