15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में NGO, ट्रस्ट, फाउंडेशन की जवाबदेही तय होगी: मसीह

राजस्थान में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र की ओर से एनजीओ, ट्रस्ट, फाउंडेशन की जवाबदेही तय की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 19, 2022

jaipur

स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र लोगो का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया

जयपुर। राजस्थान में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र की ओर से एनजीओ, ट्रस्ट, फाउंडेशन की जवाबदेही तय की जाएगी। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के चेयरमैन मुमताज मसीह ने केन्द्र का लोगो भी तैयार किया है। इसका विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, आयोजना मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और खुद स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के चेयरमैन मुमताज़ मसीह मौजूद थे |

मसीह ने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओ का समग्र विकास है साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की शतप्रतिशत क्रियान्विति के लिए स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओ को जवाबदेही और पारदर्शी बनाना भी है | उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की सोच का ही परिणाम है कि आज राज्य में कार्य कर रहे एनजीओ, ट्रस्ट, फाउंडेशन को मुख्यधारा में लाकर उनकी जवाबदेही तय की आ रही है जोकि राजस्थान में पहली बार हो रहा है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुमताज़ मसीह को शुभकामनाएं भी दी।