15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शकों ने लिया तबला वादन का आनंद

दर्शकों ने लिया तबला वादन का आनंद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 20, 2021

दर्शकों ने लिया तबला वादन का आनंद

दर्शकों ने लिया तबला वादन का आनंद

कला एवं संस्कृति विभाग और जवाहर कला केंद्र की ओर से आर्टिस्ट कॉलोब्रेशन सीरिज एपिसोड 3 के तहत संगीतमय प्रस्तुतियों की वर्चुअल सीरिज नाद.निनाद प्रस्तुत की जा रही है। राजस्थान के टोंक जिले के मुजफ्फर रहमान द्वारा लयबद्ध तबला वादन के साथ आज के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उनके साथ हारमोनियम पर मोहम्मद इरफान थे। जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया गया। जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक प्रशासन डॉ.अनुराधा गोगिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शुरुआत में ताल तीनताल की प्रस्तुति दी गई। इसकेबाद कुछ पेशकर,कायदा, रेला,और गत पेश किए गए। कलाकार ने उस्ताद जफर मोहम्मद खान की गत को दो तरह से प्रस्तुत किया। एक में एक धीर धीर,दो धीर धीर,और ,तीन धीर धीर, शामिल थे। दूसरे में ताल के चार प्रकारों झपताल, एकताल,तीनताल और पंचम सांवरी ताल का मधुर सामंजस्य देखने को मिला।

'महामारी और राजनीति' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 22 से
राजस्थान विश्वविद्यालय का राजनीति विज्ञान विभाग'महामारी और राजनीति' को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे पोद्दार प्रबंध संस्थान में होगा, जिसके मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षामंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जेएनयू दिल्ली के प्रो. सरवन सिंह शामिल होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. बीएम शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवस्वरूप होंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन होंगे।