6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के Delhi Chalo March को लेकर आ रही सबसे बड़ी खबर, Rajasthan की सीमाओं पर भारी पुलिस पहुंची..इतने जिलों में नेट बंद किया गया

Delhi Chalo March Update News: यहां के किसान भी दिल्ली जाने के लिए पंजाब और हरियाणा कूच कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
farmer_protest_photo_2024-02-12_11-34-48.jpg

farmer protest

Delhi Chalo March Update News: एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का दिल्ली कूच की तैयारी है। दिल्ली बॉर्डर सील कर दी गई हैं। दिल्ली के साथ ही राजस्थान की बॉर्डर पर भी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में पुलिस को भारी बंदोबस्त करने के साथ ही तीन जिलों में इंटरनेट चौबीस घंटे के लिए बैन कर दिया गया है। अफसरों का कहना है कि जरूरी होने पर इस बैन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही राजस्थान के किसान नेताओं को भी पुलिस ने टारगेट किया है। वे नेता भी पुलिस की नजर में है।

दरअसल पंजाब और हरियाणा से राजस्थान के तीन जिले अनूपगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ सटे हैं। इन जिलों में पंजाब और हरियाणा राज्यों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के रिश्तेदार भी रहते हैं। ऐसे में इन जिलों में आज सवेरे से आज देर रात तक इंटरनेट बंद कर दिया गया हैं। आसपास के जिलों की पुलिस भी इन जिलों को दे दी गई है और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हाइवे समेत तमाम छोटे रास्ते सील किए जा रहे हैं। दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान में भी किसान नेताओं में हलचल बढ गई है। बताया जा रहा है कि यहां के किसान भी दिल्ली जाने के लिए पंजाब और हरियाणा कूच कर रहे हैं।

बीकानेर संभाग के तमाम जिलों के एसपी और कलक्टर्स ने अपने अपने जिले के ट्रांसपोर्टर्स को कहा है कि जरूरी होने पर ही पंजाब, दिल्ली और हरियाणा का रूख करें। हांलाकि तीनों राज्यों की ओर जाने वाले तमाम रास्ते पुलिस ने अपने सर्विलांस पर ले लिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग