
वेडिया (जालौर)/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान के जालोर में एक दूल्हा बीकानेर से अपनी दुल्हन को बड़ी शान के साथ हेलिकॉप्टर में बैठा कर लाया। गांव की शादी में हेलिकॉप्टर देखकर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। दुल्हनिया को लाने के लिए निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर मंगवाया गया था।
शादियों में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने का चलन बढ़ता जा रहा है। जालोर जिले के भीमगुडा के भीचरो की ढाणी में जब एक युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया तो उसे देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हेलीकॉप्टर के लिए गांव में हेलीपैड भी बनाया गया था।
वेडिया भीचरो की ढाणी निवासी ताजाराम भींचर की शादी बीकानेर निवासी वीराराम सारण की बेटी निर्मला से हुई है। दुल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया। हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई। दूल्हे ने बताया कि उसे अपनी शादी को यादगार बनाना था। इसलिए शादी में हेलीकॉप्टर की इच्छा जताई थी। परिजनों ने उसकी इच्छा का मान रखते हुए एक कंपनी का हेलीकॉप्टर बुक करा दिया।
Published on:
24 Feb 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
