29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीआई बना ब्लैकमेल करने का धंधा : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने सूचना आयोगों में खाली पड़े पदों को भरने संबंधी मामलों ( Flling vacant posts in Information Commissions) पर सुनवाई ( Hearing ) करते वक्त सोमवार को कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई)कानून ( RTI Act) डराने-धमकाने और ब्लैकमेलिंग का जरिया ( Means of blackmailing ) बन गया है। ( Jaipur News )

2 min read
Google source verification
आरटीआई बना ब्लैकमेल करने का धंधा : सुप्रीम कोर्ट

आरटीआई बना ब्लैकमेल करने का धंधा : सुप्रीम कोर्ट

-केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश

-तीन महीने के भीतर नियुक्त करें सूचना आयुक्त

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने सूचना आयोगों में खाली पड़े पदों को भरने संबंधी मामलों ( Flling vacant posts in Information Commissions) पर सुनवाई ( Hearing ) करते वक्त सोमवार को एक तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई)कानून ( RTI Act) डराने-धमकाने और ब्लैकमेलिंग का जरिया ( Means of blackmailing ) बन गया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना आयोगों में तीन महीने के भीतर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करने का आदेश भी दिया। ( Jaipur News )

-दुरुपयोग रोकने को दिशा-निर्देश बनाने की जरूरत

मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे, न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायाधीश सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि तीन महीने की अवधि आज से ही शुरू होगी। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि आरटीआई कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की जरूरत है।

-क्या आरटीआई कार्यकर्ता होना पेशा...?

न्यायाधीश बोबडे ने सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, क्या आरटीआई कार्यकर्ता होना पेशा हो सकता है? जिन लोगों को किसी विषय से कोई सरोकार नहीं है वे भी जानकारी मांगने के लिए आरटीआई दाखिल कर रहे हैं, जबकि इस कानून के पीछे का उद्देश्य लोगों को उन सूचनाओं को बाहर निकालने की अनुमति देना था, जो उन्हें प्रभावित करती हैं। अब सभी प्रकार के लोग सभी प्रकार के आरटीआई आवेदन दाखिल कर रहे हैं।

-लेटरहेड पर आरटीआई कार्यकर्ता होने का दावा

जस्टिस बोबडे ने कहा, आजकल लेटरहेड पर आरटीआई कार्यकर्ता होने का दावा करते हुए नाम छपवाते हैं। जो लोग इस मामले से जुड़े नहीं हैं वे आरटीआई आवेदन दाखिल कर रहे हैं। यह एक गंभीर बात है। यह मूल रूप से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी है। शीर्ष अदालत की यह टिप्पणी केंद्र और राज्य सूचना आयोगों में सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों को भरने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की याचिका पर सुनवाई के दौरान आई।

-वेबसाइट पर डालें सर्च कमेटी के सदस्यों के नाम

न्यायालय के बार-बार कहने के बाद ही केंद्र सरकार ने इस साल मार्च के अंत में लोकपाल की नियुक्ति की थी। नियुक्ति के बाद हालांकि अभी तक लोकपाल को स्थायी कार्यालय तक मुहैया नहीं कराया गया है। खंडपीठ ने भारद्वाज की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण की इस बात को गंभीरता से लिया कि शीर्ष अदालत के 15 फरवरी, 2019 के फैसले के बावजूद केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोगों में अभी तक अनेक सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं हुई है। खंडपीठ ने केंद्र सरकार के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि सरकार की वेबसाइट पर वे दो हफ्ते के भीतर सर्च कमेटी के सदस्यों के नाम डालें। सर्च कमेटी को ही केंद्रीय सूचना आयोग के आयुक्तों का चयन करना है। सरकार ने न्यायालय को बताया कि 14 दिसंबर को सर्च कमेटी का गठन किया गया है।

Story Loader