
मुखिया गया था ड्यूटी पर, पीछे से किया घर साफ
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में चोर एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में श्योपुर रोड प्रताप नगर सांगानेर निवासी राकेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर का ताला लगाकर कलेक्ट्रेट जयपुर में ड्यूटी पर चले गए। शाम सात बजे घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की दो चेन, सोने की चूड़ी आठ, दो जोड़ी पायजेब, चांदी की बिछिया, दो सोने की अंगूठी, सोने का एक नेकलेस, नाक की लोंग और 41 हजार रुपए चुरा ले गए।
सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के उप निदेशक के घर चोरी
उधर जवाहर नगर थाना इलाके में चोर एक सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के उप निदेशक के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। वारदात के समय परिवार के लोग मोहाली गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी मनमोहन हर्ष गोल मार्केट स्थित सरकारी आवास पर रहते है। हर्ष गत शुक्रवार शाम को परिवार सहित मोहाली—चंडीगढ़ गए थे तथा घर बंद था। परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को सुबह 6 बजे जयपुर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर घर के मुख्य द्वार का कुंडा काटकर अंदर घुसे और बैड रूम में रखी गोदरेज की अलमारी में रखे करीब 2 से 2.5 लाख की नकद राशि सहित 180 ग्राम सोने के आभूषण और 450 ग्राम से अधिक के चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
Published on:
13 Dec 2023 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
