
देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक शातिर बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर लिया।
डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ऑपरेशन आग के तहत बदमाशों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी और एसीपी नेमीचंद खारिया, थानाधिकारी पुरुषोतम महेरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अजरूद्दीन उर्फ ऐ.जे. अवैध देशी कट्टे के साथ वीआईटी रोड जगतपुरा जयपुर पर किसी के आने का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर कुन्देर मुण्डेरा उच्चैन भरतपुर हाल ऋद्धि सिद्धि महेश नगर निवासी अजरूद्दीन उर्फ ऐ.जे (19) पुत्र अली खां को गिरफ्तार कर लिया। अजरूद्दीन उच्चैन थाना भरतपुर में हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल और रूपए लूटकर फरार हो गया था। ऐजे 17 दिसंबर को उच्चैन भरतपुर में अपने साथियों के साथ अवैध हथियार दिखाकर एक मोटर साइकिल सवार से रुपए लूटने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस अभियुक्त से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में रामनगरिया जयपुर पूर्व के कांस्टेबल हरिओम और राजेश की विशेष भूमिका रही।
Published on:
08 Jan 2021 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
