20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पशुपालकों को रियायती दर पर पशु उपलब्ध करवाएगा विभाग

पशुपालन विभाग पशु फार्म में उन्नत नस्लीय पशुपालन के साथ पशुपालकों को जागरुक कर रियायती दरों पर पशु उपलब्ध करवाएगा। इस संबंध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने निर्देश जारी किए हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 09, 2023

पशुपालन विभाग पशु फार्म में उन्नत नस्लीय पशुपालन के साथ पशुपालकों को जागरुक कर रियायती दरों पर पशु उपलब्ध करवाएगा। इस संबंध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने राज्य में संचालित पशु चिकित्सा संस्थानों में की जा रही गतिविधियों और वहा की आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उनका कहना था कि राज्य के सभी पशु चिकित्सा संस्थानों की आधारभूत सुविधाओं को सुदृण करने का कार्य किया जाए, ताकि शहरी के साथ ग्रामीण पशुपालक भी पशु चिकित्सा का लाभ ले सकें।

पशु चिकित्सा संस्थान के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देशउन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग की हर योजना को बेहतरीन तरीके से क्रियान्वित किया जाए, जिससे पशुपालकों को इसका फायदा मिल सके। साथ ही हर पशु चिकित्सा संस्था की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।

पशुपालन विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए विभागीय पदोन्नति की जाएगी साथ ही सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने विभागीय संरचना की विस्तृत जानकारी लेते हुए विभाग में रिक्त चल रहे पदों की जानकारी प्राप्त की और रिक्त पदों के निए विभागीय पदोन्नति की कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय नस्लीय सुधार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ.भवानी सिंह राठौड़, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.एनएम सिंह, वित्तीय सलाहकार मनोज शांडिल्य सहित विभागीय उच्च अधिकारी मौजूद रहे।