24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न, 1418 ने डाले वोट

राजधानी जयपुर में सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न हुए। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर चुनावी रंग में रंगा नजर आया। सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न, 1418 ने डाले वोट

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न, 1418 ने डाले वोट

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न हुए। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर चुनावी रंग में रंगा नजर आया। सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 1558 में से 1418 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद कमरे में रखा गया है। अब मंगलवार सुबह नौ बजे मतगणना शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: वेदांता लिमिटेड की प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, 'मेरे पिता ने भूख देखी है, इसलिए कोई बच्चा भूखा नहीं सोएगा'

चुनाव को लेकर करीब चार पुलिस थानों की टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार चुनाव अधिकारियों की देखरेख में बार एसोसिएशन के चुनाव कराए गए। चुनाव के लिए बार एसोसिएशन कार्यालय में मतदान बूथ बनाया गया। जहां बार से जुड़े करीब अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं अधिवक्ता वॉलिटियर्स भी चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद के लिए इस बार सुनील शर्मा और विवेक शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है।