
जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल प्रदेशवासियों के "अपने घर" के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत आवासन मण्डल आगामी अप्रेल और मई माह में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा, हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में विभिन्न आय वर्गों – ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी – के लिए नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा। इन योजनाओं में फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे, जिनमें आधुनिक सुविधाएं, हरित क्षेत्र, जल संरक्षण और सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। यह प्रयास किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करेगा।
राजस्थान आवासन मण्डल राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रेल और मई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ई डब्लू एस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जैसलमेर तथा नीमराना के करीब भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा जिसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके।
आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल आमजन के अपने आवास के सपने को साकार करने के लिये अविराम प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण और किफायती आवास उपलब्ध कराया जाए जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Published on:
07 Apr 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
