28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News : जयपुर से जोधपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन का इंजन फेल, निकलने लगा धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप

Train News : यात्री घबरा गए और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर से जोधपुर जा रही ट्रेन में आज सुबह इंजन में धुंआ उठने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में इंजन फेल होने का मामला सामने आया है। इंटरसिटी के इंजन में शनिवार सुबह गोटन स्टेशन से करीब दो किमी पहले धुआं उठने लगा। इससे एकबारगी तो यात्री घबरा गए और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। फिलहाल रेलवे की टीम इंजन फेल होने के कारणों की जांच के साथ वैकल्पिक इंजन का इंतजाम करने में जुटी है। इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कुछ अन्य गाड़ियों को भी रोका गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार इंजन में कुछ तकनीकी खराब की वजह से धुआं उठने लगा था। समय रहते ट्रेन रोककर टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं रेलवे के आला अधिकारी भी इस घटना के बाद मॉनिटरिंग कर वस्तुस्थिति पर नजर रखे हुए हैं।


जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने तय समय सुबह 6 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े नौ बजे के आसपास यह ट्रेन जोगी मगरा से आगे निकली। लेकिन गोटन स्टेशन पहुंचती, इससे दो-तीन किलोमीटर पहले ही इसके इंजन से धुआं उठता नजर आया। इस पर लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इंजन से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में भी एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और वे घबरा कर नीचे उतर गए।

इंजन फेल होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।