31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव मैरिज के लिए परिजन तैयार नहीं, कैसे करें शादी की बात

सात साल से रिलेशनशिप में हूं और हम शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के पैरेंट्स नहीं मान रहे हैं, क्या करें? -एक युवती परिजनों से स्थिति समझें कि वे क्यों मना कर रहे हैं। दोनों पक्षों के कारणों पर विचार करें और अपनी बात रखें। साथ ही यह जिम्मेदारी भी लें कि आपके भविष्य के लिए आप दोनों ही जिम्मेदार होंगे। लड़का क्या करता है, यह माता-पिता और रिश्तेदारों के लिए सबसे जरूरी प्रश्न होता है। ऐसे में उन्हें इस बात की तसल्ली करवाएं और बताएं कि आपके पास आय के क्या साधन हैं। आप दोनों एक-दूसरे के लिए कैसे परफेक्ट हैं, उन्हें विश्वास दिलाएं। निराश न हों, माता-पिता, बच्चों के लिए अच्छा सोचते हैं, वे आपकी बात सुनेंगे व समझेंगे। लेकिन आप भी ध्यान रखें कि उनकी संतुष्टि भी आपके लिए महत्त्व रखती हो, तभी बात बन

2 min read
Google source verification
1560938733_1h9a5039b.jpg

सेवानिवृत्ति के दो साल बाद भी मां का मन नहीं लगता। पढ़ाई के कारण मैं पूरे दिन बात नहीं कर सकती, ऐसे में क्या करूं? -एक युवती

सबसे पहले पता करें कि उन्हें कोई मानसिक समस्या तो नहीं। उनके साथ प्यार से पेश आएं और थोड़ा समय बिताएं। उनकी रुचि की एक्टिविटीज (धार्मिक-सांस्कृतिक, संगीत) से जोड़ें। उनसे अपने दिन की बातें साझा करें। उनकी उम्र के लोगों से मिलवाएं, सुबह सैर पर ले जाएं, नई हॉबीज की जानकारी दें, उनके रुटीन कार्यों में मदद करें। दोस्त की तरह व्यवहार करें।

सात साल से रिलेशनशिप में हूं और हम शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के पैरेंट्स नहीं मान रहे हैं, क्या करें? -एक युवती

परिजनों से स्थिति समझें कि वे क्यों मना कर रहे हैं। दोनों पक्षों के कारणों पर विचार करें और अपनी बात रखें। साथ ही यह जिम्मेदारी भी लें कि आपके भविष्य के लिए आप दोनों ही जिम्मेदार होंगे। लड़का क्या करता है, यह माता-पिता और रिश्तेदारों के लिए सबसे जरूरी प्रश्न होता है। ऐसे में उन्हें इस बात की तसल्ली करवाएं और बताएं कि आपके पास आय के क्या साधन हैं। आप दोनों एक-दूसरे के लिए कैसे परफेक्ट हैं, उन्हें विश्वास दिलाएं। निराश न हों, माता-पिता, बच्चों के लिए अच्छा सोचते हैं, वे आपकी बात सुनेंगे व समझेंगे। लेकिन आप भी ध्यान रखें कि उनकी संतुष्टि भी आपके लिए महत्त्व रखती हो, तभी बात बन पाएगी।

सात साल से जो मेरा दोस्त था, उसने नया दोस्त बना लिया है। इस वजह से लगता है कि मैं अंदर से टूट गया हूं। मुझे क्या करना चाहिए? -एक युवक

आपके लिए यह लॉस की स्थिति है, लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा कि वास्तव में, अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। दोस्त को बुलाएं और उससे एकदम स्पष्ट बात करें। नए दोस्त होना गलत नहीं है, लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि वह केवल आपका दोस्त रहे तो आप खुद में बदलाव करें। आप भी नए दोस्त बनाएं, परिजनों के साथ समय बिताएं, किताबें पढ़ें, मोटिवेशनल लेक्चर्स सुनें और एक जगह अटके न रहें। यह सब आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन आगे बढ़ें।

शादी के दो दशक से पति ने मुझे धोखे दिए, घर-बच्चों के लिए मैंने सब दरकिनार किया। लेकिन अब मुझे घुटन हो रही है, बच्चे के डॉक्यूमेंट्स भी मुझे नहीं दे रहे, मुझे क्या करना चाहिए? -एक महिला

आपको रिश्ते को लेकर थोड़ा कैलकुलेटिव होने की जरूरत है। यह देखें कि साथ रहने व न रहने से आपको क्या फायदे-नुकसान हैं। बच्चों के साथ अपनी समस्या साझा करें और उन्हें अपने विश्वास में लें। अभी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं तो अपना सपोर्ट सिस्टम तैयार करें। आपके अधिकार अगर प्रभावित हैं तो उनके लिए कानूनी राय ले सकती हैं। शांत रहकर अपनी क्षमताओं और भविष्य के लिए आपके लक्ष्यों पर विचार करें, तब निर्णय लें।

हमउम्र लड़कियों की शादी होने से मुझ पर भी दबाव है। मैं पहले कॅरियर बनाना चाहती हूं, पैरेंट्स को कैसे मनाऊं? -एक युवती, 25 वर्ष

निश्चित रूप से आपके परिजनों पर समाज-रिश्तेदारों का दबाव होगा, उनकी बात समझें, लेकिन पैरेंट्स को अपने लक्ष्य के प्रति विश्वास दिलाएं। कॅरियर के लिए उनसे अपने लिए एक तय समय मांगें और कहें कि इसके बाद वे चाहें तो रिश्ता देख सकते हैं। इस दौरान अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए जुट जाएं। परिजनों द्वारा दिखाए जा रहे रिश्तों को नकारें नहीं।

Story Loader