
परिजन सोते रहे, चोर ले गए सामान
जयपुर.परिजन बरामदे में सोते रहे और चोर (The family kept sleeping, the thieves took away the goods) कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी ले गए। चोरी की वारदात शिवदासपुरा थाने के आमल्या की ढाणी निवासी हाजूराम मीना के मकान में हुई। हाजूराम मीना परिवार के सदस्यों के साथ बरामदे में सो रहा था। रात के समय चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, आलमारी में रखी सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, हार, चांदी की पायजेब, अंगूठी व अन्य सामान ले गए। सुबह के समय परिजन जागे तब कमरे का ताला टूटा मिलने पर चोरी का पता चला। इसकी प्राथमिकी शिवदासपुरा थाने में दर्ज कराई गई। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद से जयपुर में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। चोर मकान व दुकानों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की प्राथमिकी भी थानों में दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं सक सकी है।
जयपुर. बुजुर्ग महिला के गले से मोटरसाइकल सवार बदमाश सोने का हार तोड़कर ले गया। यह वारदात शिवदासपुरा थाना इलाके के दयालपुरा गांव में हुई। 92 साल की महिला मोतीदेवी अपने खेत के सामने खड़ी थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश धक्का देकर महिला के गले से सोने का हार तोडकर फरार हो गया। बुजुर्ग को खेत के सामने पड़ा देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। इसके बाद परिजनों ने शिवदासपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश पर संदेह जताया गया है।
Published on:
29 Aug 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
