25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन शहरों के संग अभियान:-निरस्त 30 हजार आवेदनों की फिर खुलेगी फाइल

प्रशासन शहरों के संग अभियान एक मई से फिर शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सरकार ने निर्देश दिए हैं कि निकायों ने जो 30 हजार पट्टा आवेदन निरस्त किए हैं, उनकी फाइल को दोबारा खोला जाए। इसमें स्वायत्त शासन विभाग के 27 हजार से ज्यादा हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 09, 2022

प्रशासन शहरों के संग अभियान:-निरस्त 30 हजार आवेदनों की फिर खुलेगी फाइल

प्रशासन शहरों के संग अभियान:-निरस्त 30 हजार आवेदनों की फिर खुलेगी फाइल

प्रशासन शहरों के संग अभियान एक मई से फिर शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सरकार ने निर्देश दिए हैं कि निकायों ने जो 30 हजार पट्टा आवेदन निरस्त किए हैं, उनकी फाइल को दोबारा खोला जाए। इसमें स्वायत्त शासन विभाग के 27 हजार से ज्यादा हैं।

सरकार ने ऐसे सभी आवेदनों में जो भी कमी है, उससे जुड़े दस्तावेज फिर से मंगवाकर वापस उचित श्रेणी में आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लंबित प्रकरणों के निस्तारण की सूचना भी मांगी गई है। अभियान के तहत अभी तक नगरीय निकायों ने पट्टों सहित अन्य कार्यों से जुड़े 46 हजार आवेदन अस्वीकृत—निरस्त किए हैं। अभियान के तहत शिविर 1 मई से दोबारा शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें कि अभियान के तहत 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 29737 आवेदनों के मुकाबले 251712 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

पट्टे से ज्यादा तो जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुके हैं निकाय

निकायों की ढुलमुल कार्य प्रणाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि पट्टा अभियान में निकाय पट्टा देने में फिसड्डी साबित हुए, लेकिन जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आगे रहे। अभियान के तहत निकायों को जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 348646 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 343661 प्रमाण पत्र जारी किए गए है। केवल 124 मामलों में प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए हैं, जबकि पट्टों के लिए 329737 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन 251712 पट्टे ही निकाय जारी कर पाए हैं।

निकाय तैयारी में जुटे

एक मई से अभियान के शिविर फिर शुरू होने हैं, ऐसे में निकाय फिर तैयारी में जुट गए हैं। सरकार की ओर से दी जा रही छूट के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए फिर प्रचार—प्रसार किया जाएगा। साथ ही नए आवेदनों के लिए भी लोगों को समझाया जाएगा, ताकि 10 लाख पट्टे का लक्ष्य हासिल किया जा सके।