31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोमड़ी ने कबूला राज, कहा मौज मस्ती और नशे के लिए चुराते थे वाहन

लोमड़ी के खिलाफ 30 और मगल सिहं उर्फ पाण्डे के खिलाफ 52 प्रकरण दर्ज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 15, 2022

लोमड़ी ने कबूला राज, कहा मौज मस्ती और नशे के लिए चुराते थे वाहन

लोमड़ी ने कबूला राज, कहा मौज मस्ती और नशे के लिए चुराते थे वाहन

मुहाना थाना पुलिस ने दो दिन पहले तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा वह शातिर निकले। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोटरसाईकिल भी बरामद की। पकड़े गए बदमाश नरेन्द्र मीणा उर्फ लोमडी मालपुरा गेट मंगल सिंह उर्फ पाण्डे सचिवालय नगर सांगानेर और सलमान खान मालपुरा गेट का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया लोमड़ी के खिलाफ 30 प्रकरण चोरी और नकबजनी और मंगल सिंह पाण्डे के खिलाफ ५० से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी सलमान के खिलाफ महज चार प्रकरण ही चोरी और नकबनजी के दर्ज हैं पुलिस तीनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके साथ गिरोह में और कितने सदस्य है और इसके अलावा वह कौन लोग है जो उनका चोरी का माल खऱीदते थे। पुलिस उन्हें भी पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।

नशे के लिए चोरी के साथ वाहन चोरी भी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नशे की लत लगी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए वह पहले रैकी करते है और उसके वाद वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी का माल बेचने के बाद आए पैसों से वह अपने नशे की लत को पूरा करते हैं। किसी दिन वह चोरी और नकबजनी नहीं कर पाते तो वाहन चुराने का काम करते हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बाइक बरामद की है, इन्ही बाइकों पर वह वारदात को अंजाम देते थे।

मुहाना थाने में वांछित था आरोपी
पुलिस ने आरोपी मगल सिंह उर्फ पाण्डे को पकड़ा। वह मुहाना थाने से पूर्व में फरार चल रहा था और थाने का स्थाई वारंटी हैं। पुलिस ने बताया कि १७ दिसंबर को परिवादी योगेश ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी गाड़ी रेलवे फाटक के सामने खड़ी थी। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो वह गायब मिली। इसी तरह 21 नवंबर को परिवादी नाशीर ने थने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 16 नवंबर को उसकी बाइक मकान के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद वापस बाहर आया तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

Story Loader