
जगतपुरा स्थित सीबीआइ फाटक के पास से महेन्द्र मीणा का अपहरण करने वाली गैंग कुख्यात है। गैंग पैसे वाले व्यक्ति की तलाश करती और फिर उसका मोबाइल नंबर जुटाकर गैंग की सदस्य युवती से फोन करवाती है। चंगुल में फंसाने के बाद युवती व्यक्ति को मिलने सुनसान जगह बुलाती। गिरोह के लोग उस स्थान के आस-पास पहले से रहते और पीड़ित के आते ही उसे बंधक बना लेते। छेड़छाड़ का आरोप लगा उसके परिजन से फिरौती की मोटी रकम मांगते। डीसीपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि गिरोह के मूलत: करौली के सपोटरा हाल रामनगरिया निवासी मुनीराज मीना, सपोटरा निवासी संदीप बैरवा, बगरू के केशरीचंद चौधरी नगर निवासी नेमीचंद गुप्ता व गंगापुर सिटी निवासी सुनील कश्यप को गिरफ्तार किया। गैंग की सदस्य युवती सहित अन्य साथियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपियों से वारदात में काम ली जाने वाली कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि गैंग पहले भी इस तरह की वारदात कर चुकी है।
Published on:
18 Jun 2024 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
