
राज्यपाल ने फोन कर बंधाया मेघवाल के बेटे को ढांढस,राज्यपाल ने फोन कर बंधाया मेघवाल के बेटे को ढांढस,राज्यपाल ने फोन कर बंधाया मेघवाल के बेटे को ढांढस
जयपुर
राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) ने मंगलवार को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे भंवर लाल मेघवाल ( minister Bhanwar Lal Meghwal ) के शोक संतप्त सुपुत्र मनोज मेघवाल से फोन पर संवाद कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने फोन पर मनोज को सांत्वना देते हुए शोक की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। मिश्र ने कहा कि भंवर लाल मेघवाल राजस्थान के लोकप्रिय राजनेता थे। वंचित वर्ग के कल्याण के लिए भी समर्पित थे। उनका बिछोह अपूरणीय क्षति है। गौरतलब है कि मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ अन्य कई नेता मास्टर भंवरलाल मेघवाल के चूरू के सुजानगढ़ स्थित निवास पहुंचे और उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि मास्टर मेघवाल को मस्तिष्काघात के बाद एसएमएस से गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेघवाल चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे और कई बार यहां से विधायक निर्वाचित हुए। इस साल मई में ब्रन स्ट्रोक के बाद से वह बीमार चल रहे थे।
Updated on:
17 Nov 2020 04:23 pm
Published on:
17 Nov 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
