26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Result : 10 लाख परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज, इंतजार खत्म, पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम बस कुछ ही घंटों में

6433 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कौन होगा सरकारी नौकरी का हकदार? राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार, 10 लाख अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 03, 2025

RPSC Assistant Engineer Exam Result

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल 2025 को जारी होने जा रहा है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, और अब उनका लंबे समय से चला आ रहा इंतजार समाप्त होने वाला है। परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, और इसके बाद 24 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी। परिणाम में देरी के कारण अभ्यर्थी चिंतित थे, लेकिन अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परिणाम निश्चित रूप से 3 अप्रेल को घोषित किया जाएगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल को ही निकाला जाएगा। इसके बाद से दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है।

इस परीक्षा का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि इसमें पदों की संख्या में वृद्धि की गई है। प्रारंभ में उपलब्ध पदों की संख्या कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6433 कर दिया गया है। गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 5713 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 720 पद रखे गए हैं। इस वृद्धि से हजारों अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरियों का अवसर मिलेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन और कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी। यह भर्ती पशुपालन विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।

यहां देखें परीक्षा परिणाम

परीक्षार्थी अपना परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। परिणाम से संबंधित लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगा।