
जयपुर। रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दंपति की मौत का मामला सामने आया है। मामला पाली शहर के रामलीला मैदान का है। रात में सर्दी से बचाव के लिए पति-पत्नी कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपति ने रात के समय कमरे में अंगीठी जलाई थी। जिससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और जहरीली गैस फैलने से उनकी मौत हो गई। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो दोनों पति-पत्नी मृत पाए गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे रात के समय बंद कमरे में अंगीठी न जलाएं, क्योंकि इससे जहरीली गैस बन सकती है जो जानलेवा हो सकती है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से सर्दियों में अंगीठी जलाने के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
Updated on:
29 Dec 2024 10:55 am
Published on:
29 Dec 2024 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
