25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इग्नू के बारे में दी जानकारी

राजकीय महाविद्यालय के युवा विकास केन्द्र ओर इग्नू अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में सोमवार को उच्च शिक्षा में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के योगदान विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Nov 17, 2015

राजकीय महाविद्यालय के युवा विकास केन्द्र ओर इग्नू अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में सोमवार को उच्च शिक्षा में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के योगदान विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें के जयपुर के सहायक कुल सचिव बीएल मीणा ने शिक्षा में इग्नू का योगदान बताते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। मीणा ने बताया कि इग्नू के माध्यम से वर्तमान में 14 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके 60 केन्द्र भारत से बाहर अध्यापन का कार्य कर रहें है। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी नियमित शिक्षा के साथ-साथ इग्नू के माध्यम से संचालित अनेक प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पाठ्यक्रमों में से अपने अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम चुन सकते हंै। इस अवसर पर इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों को बोर्ड के जरिए दर्शाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एचपी शर्मा, डॉ. वीएन सिंह, डॉ. पीपी मनचंदा, डॉ. केबी शर्मा, ज्योति सरीन, छात्रसंघ अध्यक्ष रोहिताश चौधरी, योगेश चाहर आदि उपस्थित थे। (नसं)