
गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग,गुलाबीनगर में बादलों के बीच लुढ़का पारा, पश्चिमी विक्षोम फिर दिखाएगा असर, जानें गर्मी को लेकर क्या कह रहा है मौसम विभाग
जयपुर। गुलाबीनगर में बादलों की आवाजाही से गर्मी का सितम कम होने लगा है। गर्मी के तेवर ढीले होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। जयपुर में बीते दिन जहां हल्के बादल छाए रहे तो वहीं पारा भी दो से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति कम होने के साथ ही तापमान में कमी महसूस की जा रही है। अगले सप्ताह से फिर से गर्मी के तेवर हावी होंगे।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर उत्तर और पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्से में आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार है।
यहां दिखेगा ज्यादा असर
पूर्वी राजस्थान में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर,जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में धूलभरी हवाएं, मेघगर्जन और अचानक तेज हवाएं (30-40 प्रतिकिलोमीटर) चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व चूरू में दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ और हल्के दर्जे की बारिश—बूंदाबांदी होने के आसार रहेंगे। कल पूरी तरह से विक्षोभ का असर खत्म होगा। शनिवार से फिर से सूर्यदेव के तेवर तीखे होंगे। पारे में भी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी के आसार रहेंगे।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन सबसे अधिक पारा पिलानी में 40.4, भीलवाड़ा में 40.0, कोटा में 41.7, डबोक (उदयपुर) 38.4, जैसलमेर 40.4, बीकानेर 39.0, चूरू 41.0, जोधपुर में 38.6, श्रीगंगानगर 42.8, धौलपुर 42.9, जालोर 40.0, सिरोही 39.0 और बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
13 Apr 2022 01:07 pm
Published on:
13 Apr 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
