23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं ने ​श्याम बाबा के किए दर्शन

टोंकरोड मिलापनगर स्थित श्याम देव सद्भावना फाउंडेशन की ओर से श्रद्धालुओं का जत्था श्याम बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 06, 2024

photo1712404762_1.jpeg

जयपुर. टोंकरोड मिलापनगर स्थित श्याम देव सद्भावना फाउंडेशन की ओर से श्रद्धालुओं का जत्था श्याम बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। खाटूश्यामजी के लिए सत्ताईसवीं नि:शुल्क बस यात्रा को समाजसेवी पुष्पेन्द्र सैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा संयोजक देव सैन ने बताया कि श्रद्धालुओं ने विश्व में शांति व सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही श्याम बाबा के दर्शन कर सभी भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया और श्याम बाबा के भजनों का आनंद उठाया। समिति अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी ने बताया कि श्री श्याम देव सद्भावना फाउंडेशन द्वारा हर महीने की पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को मिलाप नगर, दुर्गापुरा जयपुर से 50 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बस द्वारा श्याम बाबा के दर्शनों के लिए खाटूश्यामजी कि यात्रा करवाई जाती हैं। इस बीच यात्रियों को खाना और नाश्ता श्री श्याम देव सद्भावना फाउंडेशन कि ओर से ही नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाता हैं। इस अवसर पर शिवराम चौधरी,बलराज सिंह, उम्मेदसिंह, धनपत कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।