जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सुब्रमनियम का भरतपुर आगमन पर जेसीआई भरतपुर के तीनों चेप्टर भरतपुर, सखी एवं सेंचुरी की ओर से सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उनके साथ आए मण्डल अध्यक्ष तरुण शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शर्मा व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपनाघर में भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, नागेन्द्र बंसल, अलिना गोयल, हेमन्त आदि मौजूदथे।
समस्या समाधान की मांग: प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बृजेन्द्र चौधरी ने पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला कलक्टर को लिखे पत्रों में गांव जटबलाई की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। पत्र में गांव के तालाब में हुए अतिक्रमण को हटाने, पेयजल समस्या का समाधान कराने आदि की मांग की गई है।