23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंदों को मिलेगा बिना ब्याज एजुकेशन लोन

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सस्ते दरों पर घर मुहैया कराने के साथ ही अब उनके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन मदद करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
जरूरतमंदों को मिलेगा बिना ब्याज एजुकेशन लोन

जरूरतमंदों को मिलेगा बिना ब्याज एजुकेशन लोन

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सस्ते दरों पर घर मुहैया कराने के साथ ही अब उनके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) मदद करेगा। जीतो के नए चेयरमैन सुखराज ने कहा कि संस्था की तरफ से समाज हित में कई उपक्रम चलाए जा रहे हैं। उन सभी उपक्रमों को और अधिक गति दी जाएगी। साथ ही, समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए बिना ब्याज एजुकेशन लोन दिया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से खुद को कमजोर नहीं समझे।

घर मुहैया कराने का बीड़ा उठाया


अब भी जिस क्षेत्र में कमी महसूस की जाती है, तो संस्था के पदाधिकारी उस पर विशेष रुचि लेते हुए काम करते हैं। साथ ही संस्था की जिम्मेदारी अपने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सफल बनाने की है। अभी भी कितने ही लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। वे खुद का घर खरीद नहीं पा रहे थे। संस्था ने उन्हें घर मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। अब यह बात संज्ञान में आई है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हैं, उनके बच्चे पैसे की अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। इससे उनमें हीन भावना उत्पन्न होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब बिना ब्याज के एजुकेशन लोन दिया जाएगा, ताकि बच्चे सम्मान के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करें।