
नया आधार एप है बेहद शानदार , जानिए खूबियां
जयपुर . आज के दौर में लगभग सभी कामों के लिए आधार की आवश्यकता बन गई है। चाहे सरकारी डाक्यूमेंट्स हो या प्राइवेट संस्था से जुड़ा कोई वर्क । हर किसी काम में अब आधार का होना अनिवार्य है । आधार की भर्ती अनिवार्यता को देखते हुए अब यूनीक आईडेंटिटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार का नया वर्शन लॉन्च कर दिया है। अब यूज़र्स पुराने वर्शन को डिलीट कर नया वर्शन डाउनलोड कर सकते है । मिली जानकारी के अनुसार नया वर्शन पुराने के मामले में बेहद खास है। यह वर्शन 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें ऐसे कई फीचर हैं जिसमें आधार को पहले से ज्यादा आसान बना दिया है। आपको बता दें कि नया वर्शन एंड्राइड ओर ios दोनो पर ही अवलवेल है। ऐसे में यूजर को तत्काल नया वर्शन डाउनलोड कर लेना चाहिए। नया वर्शन डाउनलोड कर लेने से पहले यह जान लेना बेहद जरूर है कि इसकी खुबिया क्या क्या है। आइये आपको इसकी खूबियों से रूबरू करवाते है। अगर आपके स्मार्टफ़ोन में एम आधार मौजूद है, तो आपको आधार को साथ लेकर चलने की जरूरत नही है । नए वर्शन हिंदी बंगाली उड़िया उर्दू तेलुगू तमिल तमिल मलयालम कन्नड़ गुजराती पंजाबी मराठी और असमिया भाषा में अवेलेबल है नए एम आधार ऐप के जरिए एड्रेस अपडेट करना उसे वेरीफाई करना ईमेल वेरीफाई करना रिट्रीव यूआईडी सीआईडी ऐड्रेस वैलिडेशन जैसी रिक्वेस्ट को चेक करना बेहद आसान है आपको बता दें कोई यूजर अपने स्मार्टफोन में अधिकतम 300 फाइल को ऐड कर सकता है जिसमें सभी का आधार एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर होना अनिवार्य है यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के आधार में आपका मोबाइल नंबर ही रजिस्टर्ड है तो आप उनके प्रोफाइल को अपने स्मार्टफोन में ऐड कर सकते हैं इसके अलावा एम आधार ऐप के जरिए आप बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक अनलॉक भी कर सकते हैं फीचर बायोमैट्रिक डाटा को लवकर ऑथेंटिकेशन के लिए सुरक्षित रखता है ।
Published on:
02 Dec 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
