सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जितेन्द्र बोगिया ने बताया कि झुंंझुनू के गांव मंडावा निवासी नर्स सुमन (32) पत्नी संदीप यहां चिकित्सालय में कार्यरत है। वह मंगलवार दोपहर दो बजे कॉल ड्यूटी पर घर से चिकित्सालय जा रहा था कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र की खिड़की के परदे हिलते देखे। खिड़की से देखा तो नर्स सुमन दुपट्टे के फंदा बनाकर लटकी दिखाई दी। उन्होंने नर्सिगकर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़कर सुमन को नीचे उतारा तथा प्राथमिक उपचार किया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर दो निजी चिकित्सालयों में ले जाया गया। इसके बाद सुमन को श्रीगंगानगर के गंगाराम बंसल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे सघन चिकित्सा इकाई में रखा है। फिलहाल उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। चिकित्सालय के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. शिव कुमार की ओर से सिटी पुलिस थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। चिकित्सालय प्रशासन ने नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र के गेट पर ताला लगा दिया है। नर्स करीब सात वर्ष से यहां कार्यरत हैं।