31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकारों ने चाय की केतली पर उतारी दिल की भावनाएं

-14वें रंग मल्हार कार्यक्रम का रवीन्द्र मंच आर्ट गैलरी में आयोजन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jul 17, 2023

चित्रकारों ने चाय की केतली पर उतारी दिल की भावनाएं

चित्रकारों ने चाय की केतली पर उतारी दिल की भावनाएं

जयपुर। चाय पर चर्चा हो या चाय की चुस्कियों के साथ दिल की गिरह खोलने का अंदाज, हम भारतीयों के लिए चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि जज्बातों से जुड़ा रिश्ता है। अच्छी बारिश की कामना के साथ इसी रिश्ते को एक साल और आगे बढ़ाते हुए 14वें रंग मल्हार कार्यक्रम का रविवार को रवीन्द्र मंच की आर्ट गैलरी में आयोजन किया गया। मानसून में होने वाला यह आयोजन ना सिर्फ भारत मे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम संयोजक चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि रंग मल्हार एक दिवसीय कला कार्यशाला है जिसका उद्देश्य कला को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाना है।

उपाध्याय ने बताया कि 2009 से शुरू हुए इस आयोजन में विगत 13 वर्षों से अलग अलग माध्यमों पर कलाकारों ने चित्रकारी की है। इनमें मास्क, पंख, झंडे, टी शर्ट, बैग, छाता, साइकिल, लालटेन आदि प्रमुख थे। रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार करीब 80 कलाकारों ने चाय की केतली को भावना व्यक्त करने का जरिया बनाया गया है। भारत के अलावा रंग मल्हार जर्मनी, सिंगापुर, इजिप्ट, इंडोनेशिया आदि देशों में भी आयोजित किया गया है। जयपुर में यह आयोजन धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट ग्रुप एवं सृष्टि ग्रुप के सानिध्य में हुआ।

Story Loader