30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन वर्ष में जो पौधे बड़े हुए, एक झटके में उखाड़ सड़क किनारे फेंक दिए

गांधी पथ-पश्चिम क्षेत्र में जेडीए अभियंताओं की मनमानी सामने आ रही है। बीते तीन वर्षों में जिन पौधों की स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने देखरेख की, उन्हें सड़क निर्माण के दौरान जड़ समेत उखाड़ कर फेंक दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। जेडीए जोन-7 के […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 21, 2025

गांधी पथ-पश्चिम क्षेत्र में जेडीए अभियंताओं की मनमानी सामने आ रही है। बीते तीन वर्षों में जिन पौधों की स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने देखरेख की, उन्हें सड़क निर्माण के दौरान जड़ समेत उखाड़ कर फेंक दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।

जेडीए जोन-7 के एक्सईएन निशांत खंडेलवाल का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए ग्रेवल डाली जा रही है और जो पेड़ आ रहे हैं, उन्हें यथावत रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि गांधी पथ-पश्चिम की चौड़ाई 80 फीट निर्धारित की गई है। कुछ माह पूर्व जेडीए ने सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, जिसके बाद अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से निर्माण हटा लिए। इसके बाद जेडीए अभियंताओं ने सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया, जिसमें पेड़ों को सीधे उखाड़ा जाने लगा।

जल्दबाजी में मानसून के दौरान ही सड़क खोद दी गई, जिससे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ऐसे तो सभी पेड़ गिर जाएंगे

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि भले ही कुछ बड़े पेड़ छोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके आसपास की मिट्टी हटा देने से वे भी जल्द गिर जाएंगे। इस स्थिति में सड़क किनारे एक भी पेड़ सुरक्षित नहीं बचेगा।