8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर हावी बदमाश, फिर पिटाई

जयपुर.गश्त के दौरान पर्याप्त जाब्ता नहीं होने से (The rogue dominate the police, then beaten)) बदमाश पुलिस पर हावी होने लगे है। सरदार बस्ती के बाद भट्टा बस्ती इलाके में बदमाशों ने पुलिस के होमगार्ड की पिटाई कर दी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

Aug 30, 2020

पुलिस पर हावी बदमाश, फिर पिटाई

पुलिस पर हावी बदमाश, फिर पिटाई

जयपुर.गश्त के दौरान पर्याप्त जाब्ता नहीं होने से (The rogue dominate the police, then beaten)) बदमाश पुलिस पर हावी होने लगे है। सरदार बस्ती के बाद भट्टा बस्ती इलाके में बदमाशों ने पुलिस के होमगार्ड की पिटाई कर दी। पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। भट्टा बस्ती थाना इलाके की लंकापुरी कॉलोनी में रात के दौरान आठ-दस जने बिना कारणों के सडक पर घूम रहे थे, जिस पर गश्त में तैनात पुलिस व होमगार्ड के कांस्टेबलों ने उन्हें टोका तथा घर जाने को कहा। इसी बात से वे नाराज हो गए तथा पुलिस से उलझने लगे। पुलिस के जाब्ते ने कोरोना महामारी एक्ट का हवाला भी दिया, लेकिन लोगों ने पुलिस की बात नहीं सुनी। पुलिस ने सख्ती से पेश आना शुरू किया तो एक आरोपी रिजवान पुत्र रहीश ने होमगार्ड की पिटाई शुरू कर दी। होमगार्ड के हाथ में चोट आई। चोटिल होमगार्ड ने पुलिस गश्त के चेतक के प्रभारी सुम्मन लाल को सूचना दी। चेतक प्रभारी मौके पर पहुंचे तब भी लोगों की भीड जमा थी तथा उन्होंने चेतक प्रभारी के सामने पर हुडदंग मचाया। इसकी सूचना पुलिस के उच्च् अधिकारियों को दी गई। पुलिस के अधिकारियों के आने की सूचना पर बदमाश भाग गए। चोटिल होमगार्ड का अस्पताल में उपचार कराया गया। इसकी प्राथमिकी कांस्टेबल गिरधारी ने दर्ज कराई। जिसमें रिजवान के अलावा आठ-दस अन्य को भी नामजद किया गया। उल्लेखनीय है कि रात्रि कालीन गश्त में संवेदनशील प्वाइंटों पर भी पर्याप्त पुलिस का जाप्ता नहीं रहता। एक या दो पुलिस कांस्टेबल तैनात रहते। जिससे पुलिस कांस्टेबलों को व्यवस्था संभालने में परेशानी होती है। इसके बाद भी अधिकारी गश्त के दौरान पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।


सरदार बस्ती में भी हुई थी पिटाई
इससे पहले झालाना सरदार बस्ती में पुलिस व सड़क पर घूमने वाले बदमाशों के बीच रात में विवाद हुआ। उस दौरान भी दो कांस्टेबलों की पिटाई कर दी। रात के समय शराब के ठेके के पास मौजूद बदमाशों को पुलिस घर लौटने को कह रही थी, इसी बात से नाराज बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया । घायल कांस्टेबलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर तीन-बदमाशों को गिरफ्तार किया। लेकिन अभी भी अनेक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है। इस कारण आए दिन बदमाशों के हौसले भी बुलंद हो रहे है।