25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोमैन का फैन ‘…राज कपूर हो गया’

Film promotion : जयपुर आए अभिनेता-निर्देशक मानव सोहल और अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Feb 06, 2023

शोमैन का फैन '...राज कपूर हो गया'

शोमैन का फैन '...राज कपूर हो गया'

जयपुर. शोमैन राज कपूर... इस नाम का जिक्र होते ही जेहन में 'आग', 'बरसात', 'अंदाज', 'आवारा', 'श्री 420', 'अनाड़ी', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'छलिया', 'संगम', 'तीसरी कसम', 'मेरा नाम जोकर' सरीखी फिल्मों की 'रील' चलने लगती है। अब 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया...' दर्शकों को नॉस्टैल्जिया का एहसास कराएगी। मानव सोहल अभिनीत-निर्देशित इस फिल्म में राज कपूर की 'छवि' नजर आएगी, मगर यह फिल्म राज कपूर पर नहीं है बल्कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी उनके एक फैन की है। अपनी को-स्टार श्रावणी गोस्वामी के साथ फिल्म का प्रमोशन करने जयपुर आए मानव का कहना है, 'मैं बचपन से ही राज कपूर का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। इस फिल्म की कहानी मुंबई में चॉल में रहने वाले राज कपूर के एक फैन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। उसे राज कपूर की फिल्में, उनके निभाए किरदार और उनकी फिल्मों के गाने व डायलॉग्स बेहद पसंद हैं। वह खुद 'राज कपूर' हो गया है और उनके ही गेटअप में रहता है। वह राज कपूर को अपना सब कुछ मानता है। यह कॉमन मैन की कहानी है, जैसी अक्सर राज कपूर की फिल्मों में होती थीं। इस फिल्म के जरिए मैंने राज कपूर की फिल्मों की फिलॉसफी को परदे पर पेश करने की कोशिश की है। राज कपूर की परफॉर्मेंस में सादगी होती थी। वे दिल से बोलते थे, इसलिए उनकी बात दूसरे के दिल तक सीधे पहुंचती थी। वे एक आम आदमी के चरित्र को बड़ी सहजता से परदे पर प्रस्तुत करते थे। कोरोना काल ने हमें रिश्तों और अपनों की अहमियत समझाई है। हमारी यह फिल्म भी रिश्ते, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देती है। इस फिल्म के जरिए हम राज कपूर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं।'

टाइटल पाना चुनौती से कम नहीं
बकौल मानव, हमारे सामने पहला बड़ा चैलेंज फिल्म के टाइटल का आया। हम 'राज कपूर' टाइटल रजिस्टर करवाना चाहते थे, लेकिन हमसे कहा गया कि इसके लिए एनओसी लाओ। एसोसिएशन के साथ कई मीटिंग्स और फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं!' के टाइटल का रेफरेंस देने पर हमें 'मैं राज कपूर हो गया' टाइटल मिल पाया। यही नहीं, हम फिल्म में राज कपूर की फिल्मों के गाने इस्तेमाल करना चाहते थे। 'आवारा हूं' सलेक्ट किया, लेकिन इसकी परमिशन देने के लिए एक करोड़ रुपए की मांग करने पर हमने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया। फिल्म का म्यूजिक विद्युत गोस्वामी ने तैयार किया है। गाने राज कपूर के 'फ्लेवर' के हैं। मसलन, 'एक तारा हूं पर टूटा हूं, होंठों पर हंसी और दिल के सारे जख्म छुपाता हूं...', 'बन गई तू मेरी नरगिस, मैं राज कपूर हो गया...'।
मानव का कहना है, यह फिल्म हम रूस में भी रिलीज करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। इसे रशियन में डब किया जाएगा।
कई टीवी सीरियल्स में अभिनय कर चुके मानव का कॅरियर जयपुर के रवीन्द्र मंच से शुरू हुआ था। यहां इरफान खान उनके सीनियर थे। उन्होंने जयपुर दूरदर्शन के लिए भी शो किए।


राजस्थान मेरे लिए घर जैसा
श्रावणी कहती हैं, इस फिल्म में मैं एक काम वाली की भूमिका में हूं, जिसका नाम लक्ष्मी है। यह मराठी कैरेक्टर है। मैंने इसे पूरी ईमानदारी से निभाया है। उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म के बाद मुझे और भी अच्छे-अच्छे रोल मिलेंगे। बकौल श्रावणी, राजस्थान मेरे लिए घर जैसा हो गया है। मैं हर दो-तीन महीने में यहां आती रहती हूं। फिल्म में मानव और श्रावणी के अलावा अर्शिन मेहता, नाजिया हुसैन, वीरेंद्र सक्सेना, अनंत जोग और कंचन पगारे भी अहम किरदार में हैं।