23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मंदिर में ड्रेस कोड राज्य सरकार ने लागू नहीं किया — शकुंतला रावत

देवस्थान विभाग के अधीन शिव और विष्णु मंदिरों में होंगे अलग—अलग अनुष्ठान

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Jul 09, 2023

जयपुर. श्रावण मास— अधिकमास में प्रदेश में अच्छी वर्षा व खुशहाली के लिए हर सोमवार को देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले सभी शिवालयों एवं प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक होंगे। विभाग की ओर से कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में बडी चौपड हवामहल बाजार स्थित मंदिर रामचंद्र जी मंदिर में प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान रावत ने कहा कि मंदिरों की सूची तैयार की है। बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

अधिकमास में होंगे विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ
जयपुर के चांदनी चौक स्थित मंदिर प्रतापेश्वर में सोमवती अमावस्या पर विभाग की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा। रावत ने कहा कि श्रावण मास के साथ ही 18 जुलाई से शुरू होने वाले अधिक मास के महत्व को ध्यान में रखते हुए 12 अगस्त को कमला एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में भी विशेष पूजा होगी। विष्णु सहस्त्रनाम, गोपाल सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, एवं कनकधारा पाठ के कार्यक्रम आयोजित होंगे।


स्व विवेक से पहनें कपड़े- रावत
इधर मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्री भी बंटे हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए कहा कि सभी को परंपराओं का पालन करना चाहिए। शनिवार को देवस्थान मंत्री रावत ने कल्ला के बयान पर कहा कि वह बुद्धिमान, काफी वरिष्ठ हैं, शास्त्रों के ज्ञाता भी हैं। भारतीय संस्कृति में जो परंपरा है, इसमें किसी को पाबंद नहीं कर सकते। जो व्यक्ति की इच्छा होगी वह पहनेगा। मंदिर जाने वाले लोग स्व विवेक से कपड़े पहनते हैं। राज्य सरकार की ओर से मंदिरों को लेकर किसी तरह का ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है। हाल ही उदयपुर में जगदीश मंदिर, जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में परंपरागत कपड़े पहनने के बोर्ड चस्पा किए गए हैं। रावत ने कहा कि चुनावी साल में कुछ जगहों पर ऐसा खुराफाती दिमाग लगाने वाले भी कर सकते हैं।