
जयपुर की एक मिठाई की दुकान पर पाक शब्द हटाकर बदले मिठाइयों के नाम
सविता व्यास
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिठाइयों के जरिए देशभक्ति का अनोखा रंग देखने को मिल रहा है। भारत-पाक तनाव और जनाक्रोश के बीच शहर के मिठाई विक्रेताओं ने अपनी पारंपरिक मिठाइयों के नामों से 'पाक' शब्द हटाकर 'श्री' और 'भारत' जैसे शब्द जोड़ दिए हैं। इस 'स्वीट स्ट्राइक' के तहत 'मैसूर पाक' अब 'मैसूर श्री', 'मोती पाक' अब 'मोती श्री', और 'गोंद पाक' अब 'गोंद श्री' के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा, 'स्वर्ण भस्म पाक' और 'चांदी भस्म पाक' को 'स्वर्ण भस्म भारत' और 'चांदी भस्म भारत' नाम दिया गया है। यह पहल न केवल मिठाइयों के नाम बदलने तक सीमित है, बल्कि यह देशभक्ति की भावना को दर्शाती है, जिसे ग्राहक भी खूब सराह रहे हैं।
'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित देशभक्ति की मिठास
जयपुर के वैशाली नगर में मिठाई दुकान चलाने वाले अंशुल भदौरिया ने बताया कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद देशभक्ति का जज्बा हर भारतीय के दिल में उमड़ रहा है। इसी भावना को मिठाइयों के जरिए व्यक्त करने के लिए उन्होंने आठ मिठाइयों के नाम बदले हैं। मिठाइयां सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और गौरव का प्रतीक भी हैं। 'पाक' शब्द अब ग्राहकों को असहज करता है, इसलिए हमने इसे हटाकर 'श्री' और 'भारत' जैसे शब्द जोड़े।" इस बदलाव से ग्राहक भी खुश हैं।
नाम बदलने की मुहिम में शामिल दशकों पुरानी दुकानें
जयपुर की कई पुरानी और प्रसिद्ध मिठाई दुकानें इस मुहिम का हिस्सा बन चुकी हैं। दुर्गापुरा में एक मिठाई दुकान के महाप्रबंधक विनीत ने कहा, "नाम अब सिर्फ नाम नहीं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक बन गए हैं। 'मैसूर श्री' और 'मोती श्री' जैसे नाम सुनकर ग्राहकों को गर्व महसूस हो रहा है। यह हमारा छोटा सा प्रतीकात्मक प्रतिशोध है, जो मिठास के साथ देशप्रेम को जोड़ता है।" इस बदलाव ने मिठाई के स्वाद को और भी खास बना दिया है, क्योंकि अब यह सिर्फ स्वाद की बात नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव की भावना से जुड़ गया है।
ग्राहकों का उत्साह और समर्थन
मिठाइयों के नाम बदलने की इस पहल को ग्राहकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जयपुर के निवासी राकेश मीणा कहते हैं, "मैसूर श्री और मोती श्री जैसे नाम सुनकर गर्व होता है। दुकानदारों का कहना है कि यह बदलाव न केवल उनकी देशभक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह ग्राहकों के बीच भी एक सकारात्मक संदेश दे रहा है।
देशप्रेम के लिए बड़े मंचों की जरूरत नहीं
जयपुर की इस अनोखी पहल ने दिखा दिया है कि देशप्रेम को व्यक्त करने के लिए बड़े मंचों की जरूरत नहीं होती। मिठाइयों के नाम बदलकर 'पाक' की जगह 'श्री' और 'भारत' जोडऩा एक छोटा कदम हो सकता है, लेकिन यह देश के प्रति गहरी भावनाओं को दर्शाता है। यह 'स्वीट स्ट्राइक' न केवल मिठाइयों की दुकानों तक सीमित है, बल्कि यह हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की मिठास घोल रही है।
Published on:
26 May 2025 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
