
फिल्म 'नानेरा' पोस्टर
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) (Jaipur International Film Festival [JIFF]) ने नॉमिनेटेड फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी। इस सूची में पांच देशों से प्राप्त 250 फिल्मों में से 32 फिल्में शामिल की गई हैं। खास बात यह है कि सूची में राजस्थान से 11 फिल्में शामिल हैं। इनमें राजस्थानी भाषा (Rajasthani language) में बनी तीन फुल-लेंथ फिल्में भी शामिल हैं।
शॉर्ट फिक्शन फिल्मों में अनिरुद्ध जैमन की 'द डार्क साइड' (The Dark Side), राजेश सेठ निर्देशित 'द आईज' (The Eyes), बिरेन्द्र राजबंश के निर्देशन में बनी 'उदक' (Udak), तप्तेश कुमार मेवाल द्वारा डायरेक्ट की गई 'वृक्ष' (Vriksha), हेमंत सीरवाल की 'अनमोल धरोहर' (Anmol Dharohar), 'गडोलिया' (Gadoliya) और 'सोच' (Soch) को जगह मिली है। वहीं राजस्थान से डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मों में सुभाष प्रजापति की 'झाड़ू, डपली और हम' (Jhadu, Dapli aur Hum) शामिल है।
फीचर फिक्शन फिल्मों में ये हैं राजस्थानी फिल्म
अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए लोकप्रिय राजस्थान से तीन फीचर फिक्शन फिल्में हैं, जिनमें नीरज खंडेलवाल की 'मिंजर' (Minzar), दीपांकर प्रकाश की 'नानेरा' (Naanera) और अनिल भूप की 'सुभागी' (Subhagi) शामिल हैं। रोचक बात यह है कि तीनों फिल्में राजस्थानी भाषा में हैं।
जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस सूची में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला था। दूसरी सूची में 16 देशों की 51 फिल्मों का चयन हुआ था। ये फिल्में 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने चुनी हैं।
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए छह श्रेणियों में चयनित फिल्मों में सात फीचर फिक्शन फिल्म, एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 13 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, एक एनिमेशन शॉर्ट और आठ वेब सीरीज शामिल हैं।
Published on:
05 Dec 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
