
जयपुर। मकर संक्रांति के दिन एक हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया। मामला चाकसू इलाके का है, जहां यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिसके बाद हादसे में घायल बाइक सवार पति व पत्नी को लोग स्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पति का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि बड़ली गांव निवासी लक्ष्मण गुर्जर बाइक पर पत्नी प्रेम देवी के साथ रोड पार करने के लिए खड़ा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टक्कर के बाद कार सवार काफी दूर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दंपती को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पति को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
15 Jan 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
