
मौज मस्ती के लिए चुराता था वाहन, पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी टीम ने जवाहर सर्किल में कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक मौज मस्ती करने के लिए चुराता था।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि दुपहिया वाहन चोर शकील खान (25) पुत्र कलुवा खान कलसाड़ा बयाना जिला भरतपुर हाल महाराणा प्रताप मार्ग करणी विहार का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में चेन स्नैचरों और मोबाइल स्नैचरों की तलाश करने के लिए पश्चिम जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में एक बाइक के संदिग्ध नम्बर प्लेट होने पर बाइक सवार को रोककर पूछताछ की गई तो उसने बाइक के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। इस पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने 14 अगस्त को गौरव टावर से मालवीय नगर से चोरी करना कबूल कर लिया।
इस तरह करता था वारदात-
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शकील खान पावर बाइक चोरी करके फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाता था। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद सुनसान इलाकों पर कुछ समय के लिए खड़ी कर देता था। मामला शांत हो जाने के बाद वह उसे ले जाकर बेच देता था। शकील ने पूछताछ में बताया कि वह बाइक चोरी करने के बाद अन्य बाईक की नम्बर प्लेट को लगाकर सुनसान गलियों में वारदात के इरादे से घूमता रहता था। पुलिस आरोपी से वाहन चोरी व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Published on:
31 Aug 2021 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
