8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस शानदार होटल में ठहरे है अमेरिका के उपराष्ट्रपति, किराया और सुविधाएं जानकर उड़ जाएंगे होश

दीदार के लिए देश- विदेश से पर्यटक आते हैं और क्योंकि इसकी खूबसूरती सभी को आकर्षित करती है। यहां एक रात बिताने का लोगों का सपना होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rambagh Palace: अमेरिका के उपराष्ट्रपति परिवार संग सोमवार से 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह शाम को ही जयपुर पहुंच गए। यहां आकर वह विश्व की टॉप होटल्स में शुमार जयपुर के ताज रामबाग पैलेस में ठहरे।

जयपुर में स्थित ये होटल सबसे महंगे और भव्य होटल में से एक है जिसका एक रात का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। साथ ही यहां की सुविधाएं किसी राजा महाराजा के महलों जैसी है। इसके दीदार के लिए देश- विदेश से पर्यटक आते हैं और क्योंकि इसकी खूबसूरती सभी को आकर्षित करती है। यहां एक रात बिताने का लोगों का सपना होता है।

यह भी पढ़ें : US Vice President Amer Mahal Visit: आमेर में विदेशी मेहमानों का शाही स्वागत, चंदा और पुष्पा ने दी सलामी

लाखों में है एक रात का किराया

आपको बता दें की ये एक महल था जिसे होटल में तब्दील कर दिया है, जिसका एक रात का किराया लाखों रुपए है। उपराष्ट्रपति को ठहराने के लिए यहां कई दिनों से ही तैयारियां चल रही है। सुविधाओं में जकूजी वाले बाथरूम के साथ रूम का शानदार व्यू, आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन, रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम है। वहीं सोने की थाली में व्यंजन परोसे गए जिसमें देशी और शाही व्यंजनों पर ज्यादा जोर रहा।

यह भी पढ़ें : अमरीका के उपराष्ट्रपति के साथ उनका परिवार भी आएगा जयपुर, आमेर महल में रहेंगे डेढ़ घंटे, पर्यटकों का प्रवेश रहेगा बंद