
चौथे दिनभी बिगड़ा रहा मौसम, कुछ स्थानों पर ओले गिरे
प्रदेश में लगातार चौथे दिन मौसम बिगड़ा रहा। गुरुवार को 10 जिलों में ओलावृष्टि के बाद शुक्रवार को सीकर, अलवर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, नागौर, भरतपुर और हनुमानगढ़ में बरसात और ओलावृष्टि हुई। अजमेर के पुष्कर और सीकर जिले में कुछ स्थानों पर ओले गिरे।
श्रीगंगानगर के पीलीबंगा में सुबह सात से नौ बजे तक तेज बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया। वहीं हनुमानगढ़ के रावतसर में सुबह 10 बजे तक बरसात होती रही। यहां रातभर बरसात होने से आरडब्ल्यूएम और डीडब्ल्यूडी नहर में कटाव आ गया। इससे 200 बीघा जमीन जलमग्न हो गई। नागौर में भी काफी बरसात हुई। नागौर जिले की नांवा तहसील के मिंडा गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। दोनों खेत में काम कर रहे थे तभी उनपर बिजली गिर गई। शव को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया है।
भरतपुर में भी बरसात के साथ ओले गिरे। जिले के गांव गुंसारा में सुबह बारिश के साथ करीब 10 मिनट ओले गिरे। ओलों से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं पाली जिले के फुलिया ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से शॉर्ट सर्किट होकर बिजली की लाइन और कंप्यूटर लैब जल गए। पाली के चौपड़ा क्षेत्र में बारिश से किसानों की फसल बरबाद हो गई। यहां गेंहू, चना, रायड़ा और तारामारी की फसले बोई थीं, जो नरूट हो गई।
ओलावृष्टि से फसल खराबा
सीकर जिले में गुरुवार रात से रुक-रुक कर हो रही बरसात शुक्रवार को भी लगातार जारी रही। सीकर शहर में सुबह बरसात हुई तो रींगस, श्रीमाधोपुर और फतेहपुर में ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को काफी नुकसान पंहुचा। हनुमानगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और चने की फसल में नुकसान हुआ। रावतसर, भादरा, टिब्बी, संगरिया और हनुमानगढ़ में भी काफी नुकसान की आशंका है। वहीं कलेक्टर ने भी खराबे का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए।
इसलिए बिगड़ रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान व आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके कारण और अरब सागर से पर्याप्त नमी का मिल जाना तथा पूर्वी हवाओं के राजस्थान व आसपास के इलाकों में टकराने तथा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर, ऊपरी हवाओं में कम हवा के दबाव का परिसंचरण और एक टर्फ के बनने से मौसम में बदलाव आया है। राज्य में बरसात और ओलावृष्टि के बावजूद कई स्थानों पर बीती रात तापमान में बढ़ोतरी हुई। जयपुर में बीती रात तापमान मामूली 15.1 डिग्री से 14.4 पर आ गया तो अजमेर में तापमान 17.0 डिग्री से 14.3 डिग्री पर आ गया। वहीं जैसलमेर में तापमान 12.5 डिग्री से बढ़कर 16.3 डिग्री हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जयपुर और और भरतपुर संभाग में वर्षा हो सकती है। शेष राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आठ और नौ मार्च को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 28.5 14.3
जयपुर 26.8 14.4
पिलानी 26.5 13.5
सीकर 27.0 13.0
कोटा 29.5 16.4
डबोक 28.0 14.0
बाड़मेर 30.6 14.3
जैसलमेर 29.7 12.5
जोधपुर 29.6 15.2
फलौदी 32.4 13.0
बीकानेर 30.2 12.2
चूरू 29.4 13.0
श्रीगंगानगर 26.1 13.7
Published on:
06 Mar 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
