13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो सीमेंट उद्योग में राजस्थान बन सकता सिरमौर

राजस्थान में खनिज संपदा के अकूत भंडार मौजूद हैं। राज्य सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो प्रदेश सीमेंट उत्पादन में सिरमौर बन सकता है। देश में सीमेंट उत्पादन में आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान अभी दूसरे पायदान पर है। प्रदेश में अगले माह होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट में सीमेंट क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश भी आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि खान विभाग अकेले सीमेंट क्षेत्र में ही 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करा चुका है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Nov 20, 2024

धरा पर उतरे निवेशः 35 हजार करोड़ आएगा निवेश, सरकार को उठाने होंगे कदम

आन्ध्र प्रदेश के बाद राजस्थान सीमेंट उत्पादन में दूसरे पायदान पर

जयपुर. राजस्थान में खनिज संपदा के अकूत भंडार मौजूद हैं। राज्य सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो प्रदेश सीमेंट उत्पादन में सिरमौर बन सकता है। देश में सीमेंट उत्पादन में आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान अभी दूसरे पायदान पर है। प्रदेश में अगले माह होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट में सीमेंट क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश भी आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि खान विभाग अकेले सीमेंट क्षेत्र में ही 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करा चुका है। सरकार इस निवेश को धरातल पर उतारने को लेकर इच्छाशक्ति दिखाए तो राजस्थान देश में सीमेंट उत्पादन में पहले नंबर पर आने के साथ ही राज्य सरकार का भी राजस्व बढ़ेगा।

देश की आजादी से पहले राजस्थान में करीब 109 साल पहले सीमेंट फैक्ट्री 1915 में बूंदी जिले के लाखेरी में स्थापित हुई थी। यह प्रदेश की पहली सीमेंट फैक्ट्री थी। अब राज्य में सीमेंट फैक्ट्रियों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इनमें सालाना 74 मिलियन टन सीमेंट तैयार हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 2 सीमेंट फैक्ट्री निर्माणाधीन हैं। इन फैक्ट्रियों की भी उत्पादन क्षमता सालाना 3.5 मिलियन टन है। इस तरह सीमेंट का सालाना उत्पादन 77.5 मिलियन टन हो जाएगा। अभी प्रदेश में बड़ी फैक्ट्रियों के अलावा कई छोटे कारखाने भी हैं। प्रदेश में सीमेंट तैयार करने के लिए कच्चा माल आसानी से मिलने की वजह से कई फैक्ट्रियां यहां तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही हैं।

35 हजार करोड़ और निवेश

राइजिंग राजस्थान में अकेले सीमेंट क्षेत्र में ही खान विभाग 35 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने का दावा कर रहा है। यह निवेश वर्तमान में चल रहे सीमेंट फैक्ट्रियों की उत्पादन क्षमता में विस्तार और नए प्लांट लगाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए आएगा। यदि यह निवेश जमीन पर जल्दी उतारने को लेकर राज्य सरकार ने उद्यमियों के साथ तालमेल बिठाकर काम किया तो राजस्थान सीमेंट उत्पादन में पहले नंबर पर आ सकता है।

इन जिलों में सीमेंट उत्पादन

प्रदेश में सीमेंट उत्पादन चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, सिरोही सहित अन्य कई जिलों में हो रहा है। इन जिलों के साथ ही अन्य कुछ जिलों में सीमेंट क्षेत्र में निवेश को लेकर नए एमओयू हुए हैं। यह आठ कंपनियों के साथ हुए हैं। कंपनियों ने 15 हजार करोड़ से लेकर 160 करोड़ तक के एमओयू किए हैं।

सरकार ऐसे ला सकती तेजी

सीमेंट उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण और चरागाह जमीनों से जुडे मामलों के निपटारे में तेजी लाए। अभी इन अड़चनों के चलते कई खानों में नीलामी के बावजूद खनन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा जैसलमेर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट को बढ़ाए तो जैसलमेर सीमेंट का बड़ा हब बन सकता है।

एमओयू सिर्फ लिखा-पढ़ी, वास्तविक निवेश आने में रात दिन का अंतरः गहलोत

प्रदेश में अगले माह होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एमओयू का मतलब सिर्फ आपसी लिखा-पढ़ी से है, जबकि वास्तव में निवेश करने में रात-दिन का अंतर है। निवेश को धरातल पर उतारना जरुरी है।

गहलोत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि एमओयू हमने भी किए थे। एमओयू करने के बाद कितने लोग निवेश करने आते हैं यह देखने वाली बात है। जिस प्रकार से सरकार ने हाई प्रोफाइल कैंपेन चलाया है, इससे ज्यादा उम्मीद बंध गई है।