
जयपुर . राजधानी में बाइक की तेज रफ्तार फिर एक युवक की जान ले गई। प्रतापनगर में महल रोड पर गुरुवार रात उक्त युवक हाई स्पीड बाइक पर नियन्त्रण खो बैठा। बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से जा भिड़ी और युवक की मौत हो गई।
शिवदासपुरा थाना पुलिस के अनुसार झुंझुनूं निवासी अपूर्वा (19) सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिर्वसिटी में इंजीनियरिंग का छात्र था। वह अपनी हाई स्पीड बाइक से रात को अपने घर जा रहा था। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि वह नियंत्रण नहीं रख पाया और महल रोड पर निर्माणाधीन अस्पताल भवन के पास सड़क किनारे खड़ी कैब से जा टकराया। लोगों ने उसे समीपस्थ अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
छह दिन में गई तीसरी जान
- 18 दिसम्बर : करतारपुरा निवासी 18 वर्षीय अमितकुमार शर्मा अपना जन्मदिन मनाने घर से निकला था। नेहरु गार्डन के पास तेज स्पीड के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़ी सरकारी गाड़ी से जा भिड़ा। गम्भीर हालत में उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां करीब डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
- 14 दिसम्बर : जेएलएन मार्ग पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास युवक रोहित सिंह अपनी पावर बाइक पर नियंत्रण खो बैठा था। जवाहर सर्किल से ओटीएस की तरफ सड़क पार करते दो लोगों को बचाने का उसने प्रयास किया लेकिन बाइक फिसल गई। रोहित 30 हजार रुपए कीमत का हेलमेट पहने हुए था, जिसका ऑटो लॉक नहीं खुला। ऐसे में मुंह-नाक से निकला खून फेफड़ों में जा जमा और उसकी मौत हो गई। हादसे में पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड निवासी अखिलेश गंभीर घायल हो गया था, जिसकी बाद में एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई।
Published on:
20 Dec 2017 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
