19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार को कम लें टेंशन! क्योंकि वीक के शुरूआत में हार्ट अटैक के चांस ज्यादा

बीसीएस कांफ्रेंस में प्रस्तुत रिसर्च के अनुसार वीक के शुरूआत में सीरियस हार्ट अटैक की आशंका ज्यादा होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ravesh Gupta

Jun 10, 2023

सोमवार को कम लें टेंशन! क्योंकि वीक के शुरूआत में हार्ट अटैक के चांस ज्यादा

सोमवार को कम लें टेंशन! क्योंकि वीक के शुरूआत में हार्ट अटैक के चांस ज्यादा

मैनचेस्टर में ब्रिटिश कार्डियोवास्कुलर सोसाइटी (बीसीएस) कॉन्फ्रेंस में पेश हुए आंकड़ों के अनुसार वीक के शुरूआत में हार्ट अटैक आने की आशंका ज्यादा होती है। ये हैरान करने वाली रिपोर्ट बेलफास्ट हैल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के डॉक्टर्स ने तैयार की है। इसमें 10528 गंभीर प्रकार के हार्ट अटैक के मरीजों के आंकड़ों को पढ़ा गया है। ये बीमारी मुख्य कोरोनरी आर्टरी के पूरी तरह ब्लॉक होने से होती है। जिसे स्टेमी हार्ट अटैक कहा जाता है।

रिसर्चर्स ने पाया कि स्टेमी हार्ट अटैक्स रविवार की तुलना में सोमवार को ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इस घटना को ब्लू मंडे का नाम दिया गया है। फिलहाल वैज्ञानिक इस पैटर्न के पीछे का कारण समझने में नाकाम हैं। इससे पहले हुए रिसर्च में भी ये पता चला है कि सोमवार को दिल का दौरा पड़ने की आशंका ज्यादा होती है।

आंकड़ों की बात करें तो यूके में हर साल स्टेमी के कारण 30,000 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं। इसमें दिल में डैमेज को कम करने के लिए इमरजेंसी असेसमेंट और ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है। सामान्य रूप से इस केस में इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की जाती है जो कि कोरोनरी आर्टरी को सुचारू करने की एक प्रक्रिया है।

बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट में शोध का नेतृत्व करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जैक लाफान कहते हैं कि रिसर्च में वर्किंग वीक की शुरूआत और स्टेमी हार्ट अटैक की घटनाओं के बीच एक मजूबत स्टैटैस्टिकल संबंध पाया गया है। पिछले रिसर्च में भी ये पाया गया है लेकिन इस कारण अब तक रहस्य है। हो सकता है इसके पीछे कई तरह के कारण हों।