5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Vidhan Sabha: पद होते जा रहे खाली, अगले माह सत्र, विधानसभा में बिना कर्मचारियों के कैसे होगा काम?

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से भर्तियां नहीं होने का असर जल्द ही नजर आएगा। हालत यह हो गई है कि विधानसभा में कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के 98 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan-Legislative-Assembly
Play video

राजस्थान विधानसभा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से भर्तियां नहीं होने का असर जल्द ही नजर आएगा। हालत यह हो गई है कि विधानसभा में कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के 98 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं। यही हाल स्टेनो पद का है। स्टेनो के सारे पद रिक्त पड़े हैं। विधानसभा का सत्र अगले माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बिना कर्मचारियों के विधानसभा में काम कैसे होगा?

विधानसभा में दो साल पहले निकाली गई भर्तियां अभी भी जस की तस है। न तो ये भर्तियां रद्द हुई और न ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो पा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान विधानसभा में रिपोर्टर, ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 21 पदों के लिए मई-जून 2023 में अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए थे।

निकाली गई भर्तियों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं

इन पदों के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन आए। इसी बीच प्रदेश में सरकार बदल गई और विधानसभा में भी अध्यक्ष और अधिकारी बदल गए। इसके बाद से ड्राइवर, रिपोर्टर, चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए निकाली गई भर्तियों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं है।

दस साल पहले हुई भर्तियां

विधानसभा में नई भर्तियां हुए दस साल से ज्यादा हो गए। आखिरी बार तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के समय 2015 में भर्तियां हुई थी। उस समय बाबू, चपरासी और वाहन चालकों के पदों पर भर्तियां हुई थी।

-

-