29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हम साथ हैं अभियान : ‘जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मुहैया कराने की बहुत जरूरत, पत्रिका का अभियान सराहनीय : अल्पना कटेजा

जयपुर। 'सामाजिक सरोकार की दिशा में पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे सभी अभियान बहुत ही सराहनीय हैं, इस तेज सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े मुहैया कराने की बहुत जरूरत है। पत्रिका की इस पहल का मैं स्वागत करती हूं।'

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan University VC Alpana Kateja

पत्रिका हम साथ हैं अभियान : 'जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मुहैया कराने की बहुत जरूरत, पत्रिका का अभियान सराहनीय : अल्पना कटेजा

जयपुर। 'सामाजिक सरोकार की दिशा में पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे सभी अभियान बहुत ही सराहनीय हैं, इस तेज सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े मुहैया कराने की बहुत जरूरत है। पत्रिका की इस पहल का मैं स्वागत करती हूं।' यह कहना है राजस्थान विश्वविद्यालय की वीसी प्रोफेसर अल्पना कटेजा का, जिन्होंने शुक्रवार को वि.वि. में पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : पत्रिका हम साथ हैं अभियान : सफाईकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को मिले कंबल तो खिले चेहरे

इस दौरान वि.वि. के आर्थिक दृष्टि से कमजोर संविदा कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बीपी शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार निचले तबके की सेवा करनी चाहिए। फाउंडेशन की फाउंडर योग गुरू रश्मि शर्मा ने स ंस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान रजिस्ट्रार कालूराम, चीफ प्रोक्टर एचएस पलसानिया, असिस्टेंड प्रोफेसर दीपा मोरदिया, डॉ. संजय सिंह, अंजू शर्मा, रामस्वरूप ओला और राकेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Story Loader