19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर-बीकानेर संभाग में आज हो सकती है बारिश, चक्रवाती तंत्र सक्रिय

- बादलों ने डाला डेरा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 09, 2023

Weather Update.

Weather Update.

जयपुर. उत्तरी राज्यों से होकर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र से बादलों ने डेरा डाल दिया है। जयपुर समेत कई जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही रही है और आज बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होने की आशंका है।

चक्रवाती तंत्र बढ़ाएगा सर्दी
उत्तरी जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के कारण आज और कल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिले में बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ हिमालय तराई क्षेत्र में बर्फबारी भी अब शुरू हो गई है, जिसके कारण प्रदेश में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव के साथ ही कार्तिक मास में सर्दी के तेवर तीखे होने की संभावना है।

पारे में उतार-चढ़ाव
बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में उतार-चढ़ाव रहा। मैदानी इलाकों में सीकर 14 डिग्री तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। करौली 15.9, श्रीगंगानगर 15.5, संगरिया 15.9, भीलवाड़ा 16, और पिलानी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीती रात जयपुर में पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात में हवा की गति में हुई बढ़ोतरी से सुबह मौसम का मिजाज सर्द रहा।

हनुमानगढ़ में स्मॉग का असर
हनुमानगढ़ जिले के सिदुवाला कस्बे में अलसुबह छाई धुंध से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की तरफ से आ रही प्रदूषित हवा के कारण अब जिले में भी स्मॉग के कारण जहरीली हवा से लोग परेशान रहे। अन्य शहरों में भी स्मॉग का असर दिख रहा है। राजधानी जयपुर में भी स्मॉग और पटाखों की धुआं के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर सांस के मरीजों को परेशानी अधिक है।

दो संभाग में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से आज बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने पर आगामी दिनों में पारे में भी गिरावट संभव है।