27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर आग नहीं लगे,इसके लिए आमजन बरतें ये सावधानी,आग लगने पर 101 पर दें सूचना,5 मिनट में पहुंचेगी दमकल

दीपावली पर किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए तैयार अग्निशमन विभाग,रहेगा 24 घंटे अलर्ट मोड पर आगजनी की घटना होने पर 100, 101 पर नंबर पर करें तुरंत कॉल

2 min read
Google source verification
दिवाली पर जयपुर में आग लगी तो तुरंत पहुंचेगा अग्निशमन वाहन

दिवाली पर जयपुर में आग लगी तो तुरंत पहुंचेगा अग्निशमन वाहन

दीपावली पर किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगा। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्था कर ली हैं। अगर किसी भी जगह आग लगती है तो उसकी सूचना विभाग के कंट्रोल रूम पर देने पर अग्निशमन विभाग का वाहन तुरंत मौके पर पहुँचेगा।

विभाग की ओर से आतिशबाजी समेत अन्य कारणों से होने वाली संभावित आगजनी से निपटने के लिए तैयारियां विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन बेड़ा अलर्ट मोड पर रहेगा।

विभाग की दमकल हर पल आग बुझाने के लिए हर 5 किमी में तैयार रहेगी। विभाग का लक्ष्य है कि आग लगने की सूचना मिलने के सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर दमकल मौके पर पहुंच आग पर काबू पा सकें। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो।

आगजनी की घटना पर आमजन को भी अलर्ट रहना होगा। अगर कहीं पर आग लगे तो 100 या 101 पर फोन कर इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। वहीं आमजन का भी जागरूक रहना जरूरी हैं।

आगजनी की घटना से बचने के लिए पटाखों को आग और ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखें। छोटे बच्चों को पटाखे किसी बड़े की निगरानी में सावधानी रहकर चलाने दें।

अगर कोई पटाखा नहीं जला है तो उसे पास जाकर नहीं नहीं देखे। वहीं जानवरों पर पटाखें नहीं फेंके। साथ ही हाथ में लेकर पटाखें नहीं चलाए। नायलॉन या ढीले और लंबे कपडे पटाखें चलाते वक्त नहीं पहनें।

अगर किसी घर या प्रतिष्ठान में आग लग जाए तो संभव हो तो सबसे पहले प्रयास कर वहां की बीजली मेन स्वीच से बंद कर दें। इसके बाद अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक घर में कोई जीव है तो उसे बचाने का और स्वयं आग बुझाने का प्रयास करें।

जयपुर शहर में आगजनी से निपटने के लिए फायर शाखा की विशेष व्यवस्था रहेगी। जयपुर में थानों पर और फायर स्टेशनों पर दमकल खड़ी रहेगी।

आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए राजधानी में 12 फायर स्टेशन पर 57 छोटी-बड़ी दमकल मौजूद हैं। इसके अलावा तंग गलियों में आग पर काबू पाने के लिए मोटरसाइकिल दमकल और बड़ी बिल्डिंग के लिए 72 और 42 मीटर एएचएलपी मौजूद है।

वीकेआई, झोटवाड़ा , बिंदायका, 22 गोदाम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सीतापुरा, जगतपुरा फायर स्टेशन पर छोटी बड़ी 35 दमकल,मोटरसाइकिल दमकल 9,एएचएलपी 1 (72 मीटर),मौका मुआयना टीयूवी 4 सहित कुल 322 कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे।

अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि जयपुर के चारदीवारी इलाके के आमेर, घाटगेट, बनीपार्क, चौगान फायर स्टेशन पर छोटी बड़ी 22 दमकल,मोटरसाइकिल दमकल 9,एएचएलपी 1 (42 मीटर),मौका मुआयना टीयूवी और रेस्क्यू जिप्सी 4 सहित 230 कार्मिक ड्यूटी पर रहेेंगे।