
आमेर में बघेरा दिखने से हड़कम्प
सुरक्षा दीवार पर बघेरे को चलता देख स्थानीय निवासियों में हड़कंप
वन विभाग की टीम को भी दी गई सूचना
जयपुर
राजधानी के आमेर क्षेत्र (amer region) में बघेरा दिखने से स्थानीय निवासियों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक बघेरा उस वाच टावर (WATCH ToWER) के नीचे स्पॉट किया गया जहां पर पिछले दिनों बिजली गिरी थी। टावर की सुरक्षा दीवार के नीचे बघेरे को चलता देखकर स्थानीय निवासियों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने वन विभाग (forest department) को सूचना दी। हालांकि बघेरा कुछ समय बाद ही वहां से चला गया। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में आए दिन बघेरों का मूवमेंट
(
movement of tigers) बना रहता है। बघेरे की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।
आमागढ़ पहाडी पर जाने वाले हर व्यक्ति को रोका जाएगा। अगर किसी ने उपर जाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Jul 2021 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
