
Free coaching
शहर के गोपालपुरा बाइपास, लालकोठी, बापू नगर, सीकर रोड सहित अन्य इलाकों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई होगी। शनिवार को नगरीय विकास मंत्री ने आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अगले 10 दिन में जेडीए और नगर निगम मिलकर सर्वे करेंगे और उसके बाद नोटिस दिए जाएंगे। शहर में कोचिंग संस्थानों की वजह से कई जगह पार्किंग से लेकर यातायात जाम की दिक्कत रहती है।
दरअसल, एक ही छत के नीचे सभी कोचिंग संस्थान आएं, इसके लिए आवासन मंडल ने प्रताप नगर में कोचिंग हब विकसित किया है। पहले चरण की आवंटन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक 33 आवेदन ही आए हैं। कारण यह माना जा रहा है कि जेडीए गोपालपुरा बाइपास को मॉडल रोड के रूप में विकसित करेगा तो इन भूखंडों को व्यवसायिक पट्टे मिल जाएंगे। ऐसे में कोचिंग संस्थान यथावत चलते रहेंगे, लेकिन वो ही कोचिंग संस्थान चल सकेंगे जो बिल्डिंग बायलॉज को पूरा करेंगे। अभी कोचिंग हब में आवासन मंडल शहर के कोचिंग संस्थानों को प्राथमिकता दे रहा है। कोचिंग संगठन की मांग पर 30 सितम्बर तक आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाया गया है।
कोचिंग हब: मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
510सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, जिम, जॉगिंग एवं वॉकिंग ट्रेक, वैलनेस सेंटर, चार फूडकोर्ट भी योजना में प्रस्तावित हैं। 60से 70 हजार विद्यार्थियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें दो मंजिला डिजिटल लाइब्रेरी, लेक्चर थिएटर, 950 चारपहिया और 1200 दुपहिया वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी।
कोचिंग के लिए ये जरूरी
एक साथ लाने की है योजना
शहर के सभी कोचिंग संस्थान एक ही जगह पर आएं, इसलिए मंडल कोचिंग हब परियोजना लेकर आया है। कोचिंग संस्थान एक ही जगह आ जाएंगे तो उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अभी जाम और पार्किंग की वजह से परेशान हैं।
पवन अरोड़ा, आयुक्त, आवासन मंडल
Published on:
28 Aug 2022 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
